त्योहारों में एटा (ETAH) की ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, एम्बुलेंस तक फंसीं

त्योहारों में एटा (ETAH) की ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, एम्बुलेंस तक फंसीं
एटा, उत्तर प्रदेश। त्योहारों का मौसम जहां एक ओर लोगों के लिए खुशियां और उमंग लेकर आता है, वहीं एटा शहर में यह समय ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या भी लेकर आ रहा है। एक ओर जहां रक्षाबंधन का पहला त्योहार आ रहा है इस दौरान बाजारों और सड़कों पर भीड़ बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हालत यह है कि आपातकालीन सेवाएं, जैसे कि एम्बुलेंस तक जाम में फंस जा रही हैं। शहर के प्रमुख बाजारों — कोतवाली रोड, स्टेशन रोड, घंटाघर और कचहरी क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।
सड़कों पर दोनों ओर अवैध पार्किंग, ऑटो और ई-रिक्शा की भरमार ने हालात को और भी खराब कर दिया है। एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रहीं समय पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की संख्या कम है और जो हैं भी, वो व्यवस्थाओं को संभालने में असफल साबित हो रहे हैं। जनता की गुहार स्थानीय प्रशासन से