स्कार्पियो सवार दबंगों ने दो युवकों पर किया राड़ों से हमला गंभीर घायल

स्कार्पियो सवार दबंगों ने दो युवकों पर किया राड़ों से हमला गंभीर घायल
कायमगंज/फर्रुखाबाद। शनिवार शाम कायमगंज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब खान पेट्रोल पंप के पास स्कार्पियो सवार दबंगों ने दो युवकों पर अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मोहल्ला नई कालौनी निवासी मनोज यादव (35) और उनके परिवार के ऋषभ यादव (22) घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब दोनों युवक अपनी सफेद स्कार्पियो कार की मरम्मत कराने खान पंप के पास पहुंचे थे। इसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो कार वहां आकर रुकी, जिसमें सवार कुछ युवक बिना किसी कहासुनी के दोनों पर टूट पड़े और बुरी तरह पीटकर फरार हो गए।
घटना इतनी अचानक और तेज थी कि आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़ितों के परिजनों का आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है और उन्होंने हमलावरों की पहचान भी कर ली है। कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।