गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मनवीर सिंह के द्वारा किसानों को कृषि से सम्बंधित जानकारियां दी गई
एटा। जिलाधिकारी के निर्देशन के क्रम में ग्राम रिजोर के श्री जीवा राम बतासो देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विकासखंड सकीट में कृषक सूचना एवं सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी/मेला का आयोजन माननीय जिला पंचायत सदस्य यशपाल सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
गोष्ठी में किसान भाइयों को प्राकृतिक खेती, गौ आधारित खेती एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से दुरवीन सिंह अग्रणी कृषक, मौहर सिंह पूर्व SMS ने बताया। कृषि विज्ञान केंद्र आवागढ़ से आए वैज्ञानिकों डॉक्टर दिनेश कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन में यंत्रों का योगदान एवं डॉ वीरेंद्र सिंह जी ने उर्वरकों का संतुलित व विवेकपूर्ण प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया ।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि द्वारा सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सरकार के योगदान को सराहा और किसानों से अपील की की अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रयास करें। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में उप कृषि निदेशक रोताश कुमार के द्वारा किसान भाइयों को श्रीअन्न एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई कि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 40 से लेकर 80% तक अनुदान दिया जाता है गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मनवीर सिंह के द्वारा किसान भाइयों को खाद के संतुलित प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी को प्रयोग करने की सलाह किसान भाइयों को दी गई ।
मृदा स्वास्थ्य के विषय में मृदा प्रयोगशाला प्रभारी आशुतोष राजपूत के द्वारा जानकारी दी गई एवं केनरा बैंक से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार विषय पर विकास सिंह के द्वारा जानकारी दी गई। इस गोष्ठी में विभिन्न विभागों के द्वारा एवं एफपीओ के द्वारा स्टॉल लगाकर किसान भाइयों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर गोष्ठी में अवनीश कुमार त्रिपाठी विषय वस्तु विशेषज्ञ, अजयवीर सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि, जैवेश कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी तथा क्षेत्र के किसानों के द्वारा भारी संख्या में भाग लिया गया तथा गोष्ठी का संचालन जैवेश कुमार एडीओ पी पी के द्वारा किया गया ।