Mainpuri News : वीडियो वायरल करने की धमकी' बनी छात्रा की मौत की वजह
 
                                वीडियो वायरल करने की धमकी' बनी छात्रा की मौत की वजह
मैनपुरी (अजय किशोर) थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर में एक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि स्थानीय सभासद और उनके बेटे द्वारा उनकी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। यह घटना उस समय घटी जब 21 वर्षीय शिखा पुत्री सुनील कुमार चौहान घर पर अकेली थी और उसके परिवार के सदस्य फर्रुखाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शिखा सुबह स्कूल पढ़ाने गई थी और लौटने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। शिखा के पिता सुनील ने पुलिस को बताया कि गांव के दबंग भाजपाई नगर पंचायत सभासद बृजेश सिंह उर्फ कांची और उनका बेटा जगबीर सिंह पिछले कई महीनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी बेटी का पीछा करते थे और उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए कहते थे कि उनके पास उसके वीडियो और तस्वीरें हैं, जिन्हें वे वायरल कर देंगे। मृतका के पिता ने यह भी बताया कि आरोपी खुद को एक स्थानीय मंत्री का करीबी बताते थे और परिवार के विरोध करने पर मंत्री का नाम लेकर दबाव बनाते थे। उन्होंने एक और घटना का जिक्र किया कि आठ दिन पहले गांव की एक अन्य लड़की के साथ मारपीट की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बृजेश सिंह और उनके बेटे जगबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            