Etah News : कोर्ट में गुजारा भत्ता केस को लेकर भिड़े पति-पत्नी, जमकर हुई मारपीट

कोर्ट में गुजारा भत्ता केस को लेकर भिड़े पति-पत्नी, जमकर हुई मारपीट
एटा। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यायालय परिसर सोमवार को उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब गुजारा भत्ता के एक केस में पेशी के लिए आए पति-पत्नी पक्ष के बीच जोरदार मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर हाथापाई शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पति-पत्नी और सास के बीच कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे को मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को संभालते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।