दिनदहाड़े चोरी की वारदात से दहशत, मजदूर के घर से 23 हज़ार व चांदी की तोड़ियां चोरी

दिनदहाड़े चोरी की वारदात से दहशत, मजदूर के घर से 23 हज़ार व चांदी की तोड़ियां चोरी
कायमगंज (फर्रुखाबाद) कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटरा रहमत खां गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना से गांववासी दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामदास पुत्र शिवदयाल और उनकी पत्नी रोज की तरह स्थानीय गोदाम में मजदूरी करने गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर को सूना पाकर वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे डिब्बे से ₹23,000 नकद और चांदी की दो जोड़ी तोड़ियां चुरा ले गए। जब रामदास व उनकी पत्नी दोपहर बाद घर लौटे, तो उन्होंने कमरे में सामान बिखरा हुआ पाया।
अलमारी खोलकर देखा तो पैसे और गहने गायब थे। घटना के बाद पत्नी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पीड़ित रामदास आर्थिक रूप से कमजोर हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। चोरी की इस वारदात से वह मानसिक रूप से काफी आहत हैं। गांव के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।