Etah News : नगरिया गांव में प्रधानी चुनाव से पहले वर्चस्व की जंग, दो पक्षों ने की फायरिंग
नगरिया गांव में प्रधानी चुनाव से पहले वर्चस्व की जंग, दो पक्षों ने की फायरिंग
एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के नगरिया गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई। दोनों पक्षों ने लाइसेंसी असलहों का प्रदर्शन करते हुए खुलेआम फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार, विवाद 2026 में होने वाले प्रधानी चुनाव को लेकर है। गांव के दो प्रभावशाली परिवारों — राजीव चौहान और विजय चौहान — के बीच वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चल रही है। बीते दिन भी दोनों पक्षों में कहासुनी और विवाद हुआ था, जिसके बाद आज यह मामला फायरिंग तक पहुंच गया।
SHO जैथरा शंभूनाथ सिंह ने बताया कि फायरिंग में किसी को चोट नहीं लगी है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतते हुए फायरिंग करने वाले आरोपियों के असलाह लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। गांव में इस घटनाक्रम के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्षों की ओर से प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है, जिससे गांव में राजनीतिक माहौल भी गरमाया हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





