Etah SSP ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, कांवड़ियों को बांटा प्रसाद

Jul 14, 2025 - 09:15
 0  8
Etah SSP ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, कांवड़ियों को बांटा प्रसाद

एसएसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, कांवड़ियों को बांटा प्रसाद ।

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात एवं थाना रिजोर क्षेत्रांतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। यात्रा के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के उद्देश्य से उन्होंने पूरे रूट का भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, चेतावनी बोर्ड, शुद्ध पेयजल तथा पुलिस सहायता केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी एटा ने पुलिस सहायता केंद्रों पर मौजूद चिकित्सकों एवं पुलिस मित्रों से बातचीत कर तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही, कांवड़ियों के ठहराव, भोजन व स्वास्थ्य सुविधा को लेकर भी समीक्षा की।

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी एवं एएसपी महोदय ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर कांवड़ियों को फल एवं प्रसाद वितरित किया और उनकी सेवा में जुटे पुलिस बल का उत्साहवर्धन किया। प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो।