एसएसपी ने किया कांवड़ रूट का निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Jul 12, 2025 - 22:05
 0  1
एसएसपी ने किया कांवड़ रूट का निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

एसएसपी ने किया कांवड़ रूट का निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

एटा। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने आज थाना कोतवाली देहात, थाना अवागढ़ व थाना सकरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग की स्थिति, कांवड़ मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी व सांकेतिक बोर्डों, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और पुलिस सहायता केंद्रों की कार्यप्रणाली का गहन जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी की जा रही हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यात्रा के दौरान सहयोग बनाए रखें और किसी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्रों से संपर्क करें। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।