हार्ट अटैक के बाद मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए निषाद पार्टी के महासचिव डॉ. सुभाष शाक्य, गुरु पूर्णिमा पर होगा ऑपरेशन

हार्ट अटैक के बाद मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए निषाद पार्टी के महासचिव डॉ. सुभाष शाक्य, गुरु पूर्णिमा पर होगा ऑपरेशन
एटा। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप ने जानकारी दी है कि पार्टी के प्रमुख जिला महासचिव डॉ. सुभाष शाक्य को अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) आने के कारण बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज गुरुवार शाम 4 बजे, गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ऑपरेशन किया जाएगा। डॉ. सुभाष शाक्य, जो एम.डी. हैं और उमा नर्सिंग होम करतला चौराहा के संचालक भी हैं, की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर पार्टी में गहरी चिंता बनी हुई है।
उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद, अलीगढ़ मंडल प्रभारी बबलू बिंद सहित एटा जिले के पदाधिकारियों और हजारों कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की है। पूरे क्षेत्र में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है, वहीं समर्थकों को विश्वास है कि डॉ. शाक्य जल्दी ही स्वस्थ होकर पुनः पार्टी कार्यों में सक्रिय होंगे।