समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सिरौली वृद्धाश्रम का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सिरौली वृद्धाश्रम का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सिरौली वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में पंजीकृत 68 वृद्धजनों के सापेक्ष केवल 55 वृद्ध उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने वहां रह रहे वृद्धजनों से भोजन की गुणवत्ता व उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि वृद्धाश्रम में लगे पांच सीसीटीवी कैमरों में से दो कैमरे खराब अवस्था में हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएफओ, उपजिलाधिकारी सदर, डीपीआरओ तथा खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद भी उपस्थित रहे।