Kasganj news थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान एवं पशु क्रूरता निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 15 अभि0गण को किया गिरफ्तार।

Jul 6, 2025 - 18:10
 0  2
Kasganj news थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान एवं पशु क्रूरता निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 15 अभि0गण को किया गिरफ्तार।

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान एवं पशु क्रूरता निवारण अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 15 अभि0गण को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

 अभि0गण के कब्जे से 15 अदद चाकू (छुरी), 03 कुल्हाड़ी, 01 बांका, 01 कांटा (तराजू), 13 अदद बाट, 03 लकड़ी के गट्टे, 03 पैकिट पॉलिथीन व रस्सियां बरामद ।

 कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05/06.07.2025 की रात्रि में मौहल्ला ददवारा में अभि0 राजन मियां के खाली पड़े हाता व उसके सामने से खाड़ी पड़ी जगह में पशुओं का वध करते हुए 15 अभि0गण क्रमशः 1.राजन मियां पुत्र मौहम्मद यामीन नि0 राजीव नगर ददवारा थाना अमांपुर जनपद कासगंज ,2.राशिद खां पुत्र हाफिज अली नि0 उपरोक्त ,3.चांद मौहम्मद पुत्र अनवार नि0 उपरोक्त ,4.खालिद पुत्र रमजानी नि0 उपरोक्त ,5.रिजवान पुत्र मुन्ना कुरैशी नि0 उपरोक्त ,6.कल्लन पुत्र अब्दुल शूकर नि0 जरारी थाना जहाँनगंज जनपद फर्रूखाबाद ,7.समीर पुत्र मुशीर अहमद नि0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज ,8.यामीन पुत्र अलीमौहम्मद नि0 कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज ,9.चांद मियां पुत्र सलीम नि0 राजीव नगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज ,10.पप्पू उर्फ आरिफ पुत्र आशिक अली निवासी उपरोक्त ,11.बहारे मियां पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त ,12.शीबू पुत्र पप्पू उर्फ आरिफ निवासी उपरोक्त ,13.जाहिद पुत्र इलियास निवासी उपरोक्त । 14.समीर पुत्र हसामुद्दीन नि0 याकूतगंज थाना सहावर जनपद कासगंज ,15.मुवीन पुत्र अब्दुल सलाम नि0 इन्द्रानगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से द्वारा 15 अदद चाकू (छुरी), 03 कुल्हाड़ी, 01 बांका, 01 कांटा (तराजू), 13 अदद बाट, 03 लकड़ी के गट्टे, 03 पैकिट पॉलिथीन व रस्सियां बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 249/25 धारा 2025 धारा 196/272/325 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो