Aligarh News : पीएलएफएस एवं एएसयूएसई सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारम्भ

पीएलएफएस एवं एएसयूएसई सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारम्भ
अलीगढ़ । मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्राम्य विकास संस्थान प्रशिक्षण स्थल, धनीपुर में पीएलएफएस एवं एएसयूएसई सर्वेक्षण के लिए ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, श्रीमती संगीता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत श्रम बल की स्थिति, रोजगार एवं बेरोजगारी दर, श्रम शक्ति भागीदारी दर और असंगठित क्षेत्र के उपक्रमों के सकल मूल्य वर्धन के सटीक आकलन के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जिससे प्रदेश एवं केंद्र सरकार को नीतिगत निर्णयों में महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पीएलएफएस (Periodic Labour Force Survey) और एएसयूएसई (Annual Survey of Unincorporated Sector Enterprises) हमारे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था की असली तस्वीर दिखाते हैं। पीएलएफएस से हमें यह जानने में मदद मिलती है कि हमारे लोग रोजगार में कितनी संख्या में जुड़े हैं और बेरोजगारी की स्थिति क्या है। वहीं एएसयूएसई हमें असंगठित क्षेत्र के छोटे व्यापार, दुकानों और कारीगरों की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने का अवसर देता है। आप सभी द्वारा जुटाया जाने वाला डेटा सरकार को सही नीतियां बनाने में मदद करेगा ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें, लोगों की आय में वृद्धि हो और प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने सभी सर्वे करने वालों को कहा कि जब वह सर्वे के दौरान लोगों से सरल भाषा में बात करें, उनको लगना चाहिए कि आप उन्हीं के बीच के हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाना है। यह तभी संभव है जब हमारे लोग रोजगार से जुड़े हों और असंगठित क्षेत्र मजबूत हो। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस सर्वे कार्य में पूरा सहयोग करें ताकि हम सटीक जानकारी जुटाकर अपने प्रदेश और देश के विकास में योगदान दे सकें।
इस प्रशिक्षण में चारों जिलों के अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, सुपरवाइजर, जिला स्तर के अधिकारीगण एवं नामित मास्टर ट्रेनर, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल डीएसटीओ ए के दीक्षित, डॉ0 रेखा मिश्रा, प्रदीप कुमार, संजीव वार्ष्णेय, चंद्रभान चौधरी, एडीएसटीओ रणधीर सिंह, राजवीर सिंह, दिलजीत सिंह, सिराज अहमद, मानक चन्द, मसरूर अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा, सर्वेक्षण के लिए निर्दिष्ट एसओपी के विभिन्न पहलुओं, सीएपीआई सॉफ्टवेयर के प्रयोग एवं डेटा संग्रहण की प्रक्रियाओं पर गहन चर्चा की गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को पीएलएफएस एवं एएसयूएसई के क्षेत्रीय सर्वेक्षण संचालन में आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश