एटा जिले को मनरेगा में मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, लगातार चार माह से बना हुआ है अव्वल

May 22, 2025 - 21:23
 0  20
एटा जिले को मनरेगा में मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, लगातार चार माह से बना हुआ है अव्वल

एटा जिले को मनरेगा में मिला प्रदेश में प्रथम स्थान, लगातार चार माह से बना हुआ है अव्वल

एटा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए एटा जिले को लगातार चौथे माह प्रदेश और मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर आयुक्त महोदया श्रीमती संगीता सिंह द्वारा जिलाधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र तथा डीसी मनरेगा प्रभु दयाल को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदया ने कहा कि यह एटा जनपद के लिए गर्व का विषय है कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक लगातार चार माह सीएम डैशबोर्ड पर एटा जिला मण्डल एवं प्रदेश में शीर्ष पर रहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस क्रम को आगे भी बनाए रखा जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी सीएम डैशबोर्ड संकेतांक के आधार पर 10 मई 2025 को अप्रैल माह की रैंकिंग में एटा जनपद ने फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के नेतृत्व में यह उपलब्धि मनरेगा के अंतर्गत श्रमिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के सतत प्रयासों का परिणाम है। गत 17 वर्षों में यह चौथी बार है जब एटा जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। **यह सफलता जिले की टीमवर्क, पारदर्शिता एवं समर्पण का प्रमाण है, जो ग्रामीण रोजगार सृजन में एक मिसाल बन रही है।**