Kasganj news Etah थाना मिरहची कोतवाल ओम प्रकाश सिंह का रवैया पत्रकारों के प्रति शर्मनाक

May 21, 2025 - 15:17
 0  2
Kasganj news Etah थाना मिरहची कोतवाल ओम प्रकाश सिंह का रवैया पत्रकारों के प्रति शर्मनाक

थाना मिरहची कोतवाल ओम प्रकाश सिंह का रवैया पत्रकारों के प्रति शर्मनाक

 कासगंज से बड़ी खबर थाना मिरहची जनपद एटा पर कुछ पत्रकार खबर की कवरेज करने गए थे जहां पर तैनात थाना इंचार्ज ओम प्रकाश सिंह का रवैया पत्रकारों के प्रति बेहद गलत व शर्मनाक है एक लड़की को लड़का भाग लेने की प्रकरण का कवरेज करने के लिए गए पत्रकारों के साथ थाना मिरहची जनपद एटा पर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकारों के साथ गलत भाषा शैली का इस्तेमाल किया साथ ही पत्रकारों से इस भाषा का भी प्रयोग किया कि तुम कितने पढ़े लिखे हो यह पुलिस का मामला है पुलिस अपने हिसाब से उपरोक्त प्रकरण को हैंडल कर रही है और पत्रकारों के साथ अमर्यादित अशोभनीय भाषा शैली का प्रयोग किया गया। जिससे पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंची पत्रकारों ने वादी से मिलकर पूछताछ करनी चाही तो यह कह कर बात आगे बढ़ा दी की थाने में किसी से मिलने की अनुमति नहीं है सारे रूल मेरे हिसाब से चलेंगे किसे मिलाना है किसे नहीं यह हम तय करते हैं इस तरीके के व्यवहार से पत्रकारों में इंस्पेक्टर थाना कोतवाली मिरहची एटा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो