लायंस क्लब एटा के तत्वावधान में श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

May 16, 2025 - 18:31
 0  2
लायंस क्लब एटा के तत्वावधान में श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लायंस क्लब एटा के तत्वावधान में श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 एटा। लायंस क्लब एटा द्वारा जनहित में एक सराहनीय पहल करते हुए श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों मरीजों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की, जिसमें विटामिन डी , बी.एम.डी, फेफड़ों की जांच , ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हड्डी रोग, नेत्र परीक्षण एवं अन्य जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण शामिल रहे। शिविर में आए मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाएं भी वितरित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन ,लायंस क्लब एटा के जॉन चेयरपर्सन अनुज चौहान , नीरज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर समाज के जरूरतमंद लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मददगार होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि क्लब भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा। हॉस्पिटल के प्रबंधक अनुज चौहान ने सहयोगी चिकित्सकों और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों के तहत अस्पताल हमेशा इस तरह की सेवाओं के लिए तत्पर रहेगा। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना की और ऐसे आयोजन को समाज के लिए लाभकारी बताया । शिविर में सर्वाधिक मरीज ब्लड प्रेशर के आए , 605 मरीजों ने लिया शिविर का लाभ । इस मौके पर डॉ ऋतु , डॉ शुभम चौहान , डॉ मितेंद्र गुप्ता , डॉ मेघेश यादव , डॉ शिवम् शर्मा, डॉ आयुष पालीवाल ,डॉ अपूर्वा जैन हिमांशु , पंकज , राखी, संदीप , सौरभ आदि पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा ।