Etah News : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

May 14, 2025 - 17:51
 0  9
Etah News : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपू पुत्र योगेन्द्र निवासी सकरौली, थाना सकरौली, जनपद एटा के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अलीगंज पर मुअसं– 60/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार तथा महिला कांस्टेबल कृष्णारानी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। एटा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।