फर्रुखाबाद में सनसनी: पुलिस हिरासत से भागा संदिग्ध युवक, रातभर तालाब में चली तलाश

May 14, 2025 - 09:25
 0  2
फर्रुखाबाद में सनसनी: पुलिस हिरासत से भागा संदिग्ध युवक, रातभर तालाब में चली तलाश

फर्रुखाबाद में सनसनी: पुलिस हिरासत से भागा संदिग्ध युवक, रातभर तालाब में चली तलाश

फर्रुखाबाद। जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध युवक पुलिस हिरासत से भाग निकला। ढूंढी गढ़ी गांव के पास एक तालाब में युवक के कूद जाने से पूरा मामला रोमांचक मोड़ पर आ गया। पुलिस ने रातभर तालाब के अंदर युवक की तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। घटना के अनुसार, पुलिस को एक युवक रिजवान पर संदिग्ध गतिविधियों का शक था। पुलिस टीम उसे हिरासत में लेकर बाइक से थाने ला रही थी, तभी रास्ते में बाइक फिसल गई और पुलिसकर्मी सहित रिजवान गिर पड़े। इस मौके का फायदा उठाकर रिजवान तालाब में कूद गया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ कायमगंज, एसओजी टीम व भारी पुलिस फोर्स ने डेरा डाल दिया।

रातभर गोताखोरों की मदद से तलाश की गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। सुबह होते ही जेसीबी मशीन मंगवाकर तालाब की तलहटी को खंगाला गया। पुलिस की कोशिशें अब भी जारी हैं, लेकिन संदिग्ध युवक के गायब होने से सवाल खड़े हो रहे हैं – क्या युवक वाकई तालाब में डूबा या किसी और रास्ते से फरार हो गया? **प्रशासन पर उठे सवाल:** इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हिरासत में लिए गए युवक का ऐसे फरार हो जाना न सिर्फ लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलता है। **जांच जारी:** पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिजवान की तलाश तेज कर दी गई है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी।