कमांडर अशोक कुमार का नाम "वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड" में दर्ज हुआ

कमांडर अशोक कुमार का नाम "वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड" में दर्ज हुआ।
आगरा ।आगरा के कमांडर अशोक कुमार का नाम वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए दर्ज किया गया है। यह अवार्ड "होली पब्लिक किड्स स्कूल," आगरा की प्राचार्या श्रीमती नम्रता अग्रवाल के कर कमलों द्वारा दिनांक 13.5.2025 को दिया गया । इससे पूर्व उनको अनेकों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बुकों में नाम दर्ज किया जा चुका है।वह वर्तमान में होली पब्लिक किड्स स्कूल आगरा में "पीटीआई" के पद पर तैनात हैं।