Ajab News: 18वीं बार दूल्हा बनेगा ये TV Actor! शादी से पहले कही ये बड़ी बात
जी हां, आपने सही पढ़ा 18वीं बार। ये कारनामा एक मशहूर टीवी एक्टर करने जा रहे हैं। हालांकि एक्टर का कहना ...
लखनऊ। आम तौर पर आपने किसी व्यक्ति के पहली-दूसरी या ज्यादा-ज्यादा तीसरी शादी के बारे में सुना होगा, लेकिन अगर कोई व्यक्ति 18वीं बार दूल्हा बनने जा रहा हो तो आपकी रिएक्शन क्या होगा। जी हां, आपने सही पढ़ा 18वीं बार। ये कारनामा एक मशहूर टीवी एक्टर करने जा रहे हैं। हालांकि एक्टर का कहना है कि वह बार-बार शादी करके थक चुके हैं। बार-बार शादी की तैयारियां और दूल्हे का मेकअप कर-कर वह बुरी तरह थक चुके हैं।
दरअसल, ये टीवी एक्टर कोई और नहीं, बल्कि नकुल मेहता हैं। एक्टर नकुल मेहता ने अपनी 18वीं शादी की तैयारियों और शादी के दौरान की झलक भी दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने उन एक्ट्रेस की झलक भी दिखाई, जिनसे उन्होंने शादी की। नकुल ने अपनी को-एक्ट्रेस रही जानकी पारेख से साल 2012 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। नकुल ने आधिकारिक शादी 1 बार ही हुई है। अब जो वह 18वीं शादी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ टीवी सीरियल में दिशा परमार करने वाले हैं।
बता दें कि नकुल मेहता कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इस दौरान वह टीवी पर 17 बार अलग-अलग एक्ट्रेस से शादी कर चुके हैं। इन दीयों वह ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में काम कर रहे हैं। इस सीरियल में उनके अपॉजिट एक बार फिर दिशा परमार हैं। जिसमें नकुल मेहता और दिशा परमार 18वीं रील वेडिंग करने वाले हैं।
View this post on Instagram
नकुल मेहता ने बयां किया दर्द
नकुल मेहता ने 18वीं रील वेडिंग को लेकर नकुल अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस-किस एक्ट्रेस के साथ उन्होंने टीवी शो में शादी की। नकुल वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि वह टीवी पर 17 बार दूल्हा बनकर थक चुके हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इतनी सारी रील वेडिंग करने का सीक्रेट पता चल गया है। ज्यादा लोगों में शेयर न करें।’
टीवी एक्टर ने वीडियो में बताया कि प्रोड्यूसर उन्हें वेडिंग मैटिरियल टाइप समझते हैं। इसलिए टीवी पर वह 17 बार शादी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शादी का सीक्वेंस शूट करना बहुत मुश्किल है। यह ऑडियंस को बहुत रोमांटिक और अच्छा लगता है, लेकिन रियल में यह बहुत थकाने वाला है।