निकाह की दावत को काटी गई भैंस, थाने में बिना बताए सौदा करने पहुंचा सिपाही हुआ हंगामा

निकाह की दावत को काटी गई भैंस, थाने में बिना बताए सौदा करने पहुंचा सिपाही हुआ हंगामा

Apr 30, 2025 - 13:23
 0  291
निकाह की दावत को काटी गई भैंस, थाने में बिना बताए सौदा करने पहुंचा सिपाही हुआ हंगामा

UP मेरठ। लोहियानगर इंस्पेक्टर को बिना बताए सिपाही साथी संग निकाह समारोह की दावत के लिए काटी गई भैंस पर सौदेबाजी करने पहुंच गया। दूल्हन पक्ष के हंगामा करने पर दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया गया। तब चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। पूरे मामले की जानकारी इंस्पेक्टर को बताई। उन्होंने जीडी में तस्करा डालकर सिपाही को जाकिर कालोनी से हटाकर फफूंडा चौकी पर भेज दिया।

मांस बरामदगी की जानकारी अफसरों को दी गई, जिस पर पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया। लोहियानगर के जाकिर कालोनी निवासी नईमुद्दीन की बेटी के निकाह का समारोह था। बरातियों के लिए नईमुद्दीन ने दो भैंसों का कटान कराया था। बिना अनुमति के कटान करने की सूचना पर चौकी से सिपाही धर्मेंद्र अत्री अपने साथ एक नए सिपाही को लेकर नईमुद्दीन के घर पर पहुंच गया। बताया जाता है कि सिपाही ने नईमुद्दीन पर गोवंशी कटान का आरोप लगाया। उसके बाद बरात में मौजूद लोगों ने सिपाही को घेरकर हंगामा कर दिया।

हंगामे की जानकारी पर चौकी प्रभारी विनीत दीक्षित मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम से इंस्पेक्टर नेत्रपाल को अवगत कराया। इंस्पेक्टर ने तत्काल ही सिपाही के खिलाफ जीडी में तस्करा डालकर उसका हल्का बदल दिया। जाकिर कालोनी से हटाकर फूफूंडा चौकी पर भेज दिया। मौके से पुलिस ने दो कुंतल भैंस का मीट बरामद किया। साथ ही अफसरों को मामले से अवगत कराया गया। अफसरों के आदेश पर नईमुद्दीन और समीर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सिपाही के सौदेबाजी करने वाली घटना की जानकारी इंस्पेक्टर ने नहीं दी, सिर्फ मीट बरामदगी के बारे में अवगत कराया। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है। साथ ही मीट को बरामद करने के बाद जमीन में दबा दिया गया है।