पांच महिलाओं से शादी सभी को बनाया MBBS, और पांचों का एक ही नाम फिर कर दिया ऐसा काम

Aug 13, 2023 - 18:04
 0  919
पांच महिलाओं से शादी सभी को बनाया MBBS, और पांचों का एक ही नाम  फिर कर दिया ऐसा काम
Follow:

Noida crime : पांच महिलाओं से शादियां कर फर्जी एमबीबीएस की डिग्री दिखा अस्पताल के नाम पर बैंकों से लोन लेने वाले एक शातिर अपराधी को ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पांच साल पहले एक डॉक्टर युवती से शादी की थी। इसके बाद उसने शादी डॉट काम के जरिए चार और लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादियां कीं और अपनी सभी पत्नियों का एक ही नाम रख लिया।

इसके जरिये उसने पहली पत्नी की मूल डिग्री को अन्य सभी पत्नियों के साथ प्रयोग किया और लोन लिया। वह खुद को महाराष्ट्र भाजपा का नेता बताता है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुंबई के जुहू निवासी शातिर पूर्णव शंकर शिंदे पुत्र सर्वानंद शंकर को गैलेक्सी गोलचक्कर अजायबपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली में मेडिकल छात्रा से वर्ष 2019-20 में मिला था।

डॉ. पूजा कुशवाहा ने 2015 में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। आरोपी ने खुद को बिजनेसमैन बताकर युवती से आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया था। कुछ समय बाद डॉ. पूजा कुशवाहा को पता चला कि पूर्णव पहले से शादीशुदा है और एक पत्नी भी है। इससे दोनों में अनबन हो गई। पूर्णव ने पत्नी पूजा के एजुकेशनल, मेडिकल, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड ले लिए। इससे उसने ठगी शुरू कर दी। सभी पत्नियों के कागज पहली पत्नी के नाम से बनवाए ।

एडीसीपी ने बताया कि पूजा से अलग होने के बाद पूर्णव ने एक अन्य युवती को शादी संबंधी वेबसाइट के जरिए झांसे में ले लिया। इस युवती का भी आधार कार्ड पूजा और पिता का नाम चंद्रपाल के नाम से बनवा दिया। अब पूर्णव ने पहले वाली पत्नी के एमबीबीएस के कागज दिखाकर दूसरी वाली पूजा के नाम पर लोन ले लिया। इसी तरह पूर्णव एक पत्नी को छोड़कर दूसरी, तीसरी, चौथी युवती से शादी करता रहा। वह इन सभी के एमबीबीएस के प्रमाण पत्र पहली पत्नी पूजा के नाम से बनवाता रहा।

विधायक के लैटर पैड का इस्तेमाल किया पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादी के बाद पत्नी का नाम पूजा पुत्री चंद्रपाल रखता था। आरोपी ने बताया कि उसे पूजा नाम से लगाव हो गया था फिर इसी के अनुसार वह आधार कार्ड में संशोधन कर लेता था। तीसरी शादी करने के बाद युवती का नाम पूजा पुत्री चंद्रपाल रखने के लिए एक विधायक के लेटर पैड का प्रयोग किया था। आरोपी ने विधायक को गलत जानकारी देकर पत्नी का नाम संशोधन कराने के लिए लैटर बनवा लिया था।