झारखंड के घमरिया विकासखण्ड यूपी के मुरादाबाद को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित

झारखंड के घमरिया विकासखण्ड यूपी के मुरादाबाद को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित
एटा । देशभर के 500 आकांक्षात्मक विकासखण्डों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और जिलों को सम्मानित करने हेतु 17वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर NIC एटा से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जनपद व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण सम्मिलित हुए। झारखंड के सिरायकेला-खरसावां जिले के घमरिया विकासखण्ड को समस्त 50 के०पी०आई० में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से चुना गया।
जिलाधिकारी रविशंकर शुक्ला जी के नेतृत्व में किए गए नवाचार — जैसे कि फेशियल आधारित उपस्थिति प्रणाली, पीएम जन आरोग्य केंद्र, KCC क्रेडिट कार्ड वितरण, पीएम जन मन, डिजिटल स्वास्थ्य जांच, और रात्रि चौपाल — को देशभर में सराहा गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के जिलाधिकारी को दिव्यांगजनो हेतु विशेष पुस्तकालय और डिजिटल शिक्षण प्रणाली की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पहल शिक्षा और समावेशन के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो विशेष रूप से शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह पुरस्कार न केवल प्रशासनिक नवाचारों को मान्यता देता है, बल्कि यह देश के प्रत्येक कोने में बेहतर सेवा डिलीवरी और सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का प्रमाण भी है — जो विकसित भारत की आधारशिला सिद्ध होगी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलो डॉ. दिनेश कुमार ने आकांक्षात्मक विकासखण्ड सकीट में टीबी मरीजों को शत-प्रतिशत पोषण पोटली उपलब्ध कराने हेतु सभी अधिकारियों के समर्पण और प्रयासों की सराहना की। माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. रेखा मिश्रा, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, सीवीओ डॉ. अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. सुधीर कुमार तथा विकासखण्ड स्तर के समस्त अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।