अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर एसएसपी ने शहीद फायरकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Apr 14, 2025 - 12:15
 0  4
अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर एसएसपी ने शहीद फायरकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर एसएसपी ने शहीद फायरकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

एटा। 14 अप्रैल – अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने फायर स्टेशन पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए अग्निकांड के वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाते हुए 66 फायरकर्मी शहीद हो गए थे। उनके इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, और हर साल 14 अप्रैल को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान दमकल कर्मियों ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराने की बजाय उपस्थित संसाधनों से ही आग पर काबू पाया जा सकता है। थोड़ी सी सावधानी अपनाकर बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक किशनलाल गौतम सहित अन्य पुलिस व फायर विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।