उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की नवगठित कार्यकारिणी घोषित कर सौंपे मनोनयन पत्र

Apr 11, 2025 - 07:38
 0  1
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की नवगठित कार्यकारिणी घोषित कर सौंपे मनोनयन पत्र

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की नवगठित कार्यकारिणी घोषित कर सौंपे मनोनयन पत्र -

 सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी के सुवोध गुप्ता मंशाराम नामित किए गए जिलाध्यक्ष

कायमगंज / फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आमसभा नगर के सीपी गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित हुई । जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल द्वारा सुवोध गुप्ता से मंत्रणा कर सर्वसम्मति से तय होने के बाद जिला कार्यकारिणी घोषित की गई । घोषणा का सभागार में मौजूद सभी व्यापारियों ने करतल ध्वनि से स्वागत करसहमति जताई । इसके बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता (मंशाराम ) सहित सभी पदाधिकारियों को विनय अग्रवाल ने मनोनयत पत्र सोंपे। बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , चाहे जीएसटी अधिकारी हो ,या अराजकतत्व हो अथवा कोई और हो – क्योंकि इस समय में सिर्फ व्यापार करना ही नहीं ।

 व्यापार संगठन में रहना भी आवश्यक है ,अन्यथा कोई ना कोई किसी न किसी प्रकार आपका उत्पीड़न करता रहेगा। उन्होंने हर स्थिति में व्यापारियों का सहयोग करने का आश्वासन दिया । नवगठित जिला कार्यकारिणी गठन की बैठक में भी गई घोषणा के अनुसार सुबोध गुप्ता जिलाध्यक्ष तथा जिला महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, अजय गुप्ता, मंगल गंगवार ,अभय राठौर, विधानसभा अध्यक्ष श्रवण कौशल ,विधानसभा महामंत्री मनोज गुप्ता, विधानसभा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा ,सह कोषाध्यक्ष नकुल शाक्य , युवा विधानसभा अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,युवा विधानसभा महामंत्री आशीष सक्सेना ,युवा विधानसभा कोषाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, किराना कमेटी अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ,महामंत्री श्यामू गुप्ता , महामंत्री अवनीश कौशल, कोषाध्यक्ष राजीव राठौर, महिला नगर अध्यक्ष बबीता वर्मा, नगर महामंत्री प्रगति तिवारी ,कोषाध्यक्ष सुषमा शाक्य , सर्राफा कमेटी नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा, महामंत्री हर्षित गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंजीत वर्मा, कम्पिल नगर अध्यक्ष निशांत गुप्ता, महामंत्री गगन शाक्य ,कोषाध्यक्ष प्रणव शर्मा, फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष विपिन गुप्ता,महामंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवम वर्मा,कायमगंज नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू यादव ,महामंत्री शैलेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी जेहान अहमद खान,नगर मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, जिला किराना कमेटी अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री दीपक शर्मा, जिला संयुक्त महामंत्री अनुराग कौशल ,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद वर्मा का मनोनयन कर सभी को उनके संबंधित पद का दायित्व सौपा गया । कार्यक्रम के समय सर्वेश गंगवार, राजेश्वर सिंह आदि काफी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे ।