दहेज लोभियों ने बहू को मारा, भुस के ढेर में रखकर जलाया

दहेज लोभियों ने बहू को मारा, भुस के ढेर में रखकर जलाया

Feb 22, 2025 - 10:39
 0  11
दहेज लोभियों ने बहू को मारा, भुस के ढेर में रखकर जलाया
Follow:

राजस्थान। धौलपुर में सैपऊ क्षेत्र के नुनहेरा गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की दहेज की खातिर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला नीरज पत्नी कमल किशोर जाटव की करीब पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। दो बच्चों की इस मां को उसके ससुरालीजनों ने हत्या के बाद उसके शव को गुपचुप तरीके से भूसे के कूप में जलाकर घर से फरार हो गए हैं।

मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना अधिकारी वीरेंद्र मीणा, एएसआई अजय सिंह घटना की जांच में जुटे हुए हैं। परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश कर रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के घुसियाना गांव निवासी मृतक बेटी के पिता भगवानदास ने बताया कि उसकी दो बेटी नीरज और प्रीति की एक ही घर में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजनों के द्वारा उन्हें दहेज की मांग करते हुए तंग परेशान किया जाता था।

दहेज की खातिर उनकी एक बेटी नीरज की हत्या कर दी गई है। मृतका के भाई मनोज ने बताया कि घटना से पूर्व बहन ने फोन कर पिता से कहा था कि मुझे यहां से ले जाओ, नहीं तो यह मुझे मार देंगे और जब पीहर पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो बेटी शव का भूसे के ढेर में जला हुआ मिला। उसकी दूसरी बहन प्रीति पत्नी मनीष ने बताया कि ससुरालीजन उसे भी मारने के लिए आए थे। लेकिन उसके द्वारा गेट बंद कर लेने से उसकी जान बच गई है।

 पूरे घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को मौके पर पहुंचे एसपी सुमित मेहरडा, एडिशनल एसपी हवा सिंह, सीओ अनूप सिंह, एसएचओ वीरेंद्र मीणा ने घटना का जायजा लिया है। पुलिस हर एंगल पर अनुसंधान में जुटी हुई है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सा टीम भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने जली हुई चिता के पास पहुंच साक्ष्य जुटाए गए हैं।