महिला से पर्स लूट और दारोगा को घायल करने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उधमसिंह नगर पुलिस की 18 साल के युवक ने किरकिरी कर दी. महिला से पर्स लूट और दारोगा को घायल करने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। रुद्रपुर - उधमसिंह नगर के रुद्रपुर जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी में इलाज रहा रहे दो आरोपी में से एक गुरुवार को अस्पताल से भाग गया. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी भागते हुए नजर आ रहा है।
दोनों आरोपियों पर महिला से पर्स लूट व दारोगा पर बाइक चढ़ाने का आरोप है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई है साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ये है मामला- रुद्रपुर के आवास विकास स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट के पास बाइस सवार दो बदमाशों ने महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला की घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम ने सूचना सिडकुल पुलिस को दी. पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
दारोगा मोहन भट्ट ने सिडकुल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने के लिए कहा. लेकिन बदमाश भागने लगे. इसके बाद दारोगा ने बदमाशों का बाइक पकड़ ली. लेकिन बदमाश इसके बाद भी नहीं रुके और दारोगा को बाइक से 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। थोड़ी दूर जाकर बदमाश बाइक से डिसबैलेंस होकर सड़क पर गिर गए और घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने दारोगा और बदमाशों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया. दोनों बदमाशों का इलाज 3 कॉन्स्टेबल की निगरानी में रुद्रपुर जिला अस्पताल में चल रहा था. जहां से 18 वर्षीय संजय कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार फरार हो गया।
जबकि अंशु रस्तोगी का पुलिस कस्टडी में इलाज जारी है। पुलिस कर्मी सस्पेंड: घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसएसपी ने आरोपी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल हेम चंद्र, कॉन्स्टेबल कमल सिंह और कॉन्स्टेबल गिरीश चंद्र को घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण निलंबित कर दिया है. वहीं, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश सिन्हा ने बताया कि फरार अभियुक्त का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।