Kasganj news डीएम एवं एसपी कासगंज द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट का किया निरीक्षण।

Feb 18, 2025 - 18:14
 0  10
Kasganj news डीएम एवं एसपी कासगंज द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट का किया निरीक्षण।
Follow:

डीएम एवं एसपी कासगंज द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट का किया निरीक्षण, साथ ही कावड़ रूट का भ्रमण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

 कासगंज दिनांक 18.02.2025 को मेधा रुपम जिलाधिकारी कासगंज व अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर कावड़ यात्रा को लेकर लहरा गंगा घाट पर क्षेत्राधिकारी नगर कासंगज व प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों सहित निरीक्षण किया गया। महाशिवरात्रि एवं अन्य दिवसों पर आने वाली श्रृद्धालुओं की संख्या का पूर्व से आंकलन करने, घाटों से पहले वाहन पार्किंग व्यवस्था, घाटों पर गंगा में जलस्तर के अनुसार बेरीकेटिंग किये जाने, महिला बालिकाओं के लिये चैजिंग रुम, खोया पाया केन्द्र, मोबाइल शौचालय, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था व मेला परिक्षेत्र में सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित किये जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है तथा कॉवड़ मार्ग पर रुट डाइवर्जन जैसी यातायात सम्बन्धी व्यवस्थाओं हेतु यातायात प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो