Kasganj news दो दिन से लापता हुए 20 वर्षीय युवक का शव कुआ में पड़ा हुआ मिला है।
कासगंज, दो दिन से लापता हुए 20 वर्षीय युवक का शव कुआ में पड़ा हुआ मिला है।
शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कुंए से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव कुंए में डालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गांव चौपरा निवासी 20 वर्षीय राजनाथ उर्फ पन्नालाल पुत्र सूरजपाल सिंह 13 फरवरी को लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रविवार की सुबह बनूपुरा गांव के समीप कुआं में लोगों ने एक शव का पड़ा हुआ देखा, तो सनसनी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराई, तो युवक शिनाख्त राजनाथ के रूप में हुई। पांच भाइयों में से तीसरे नंबर का था राजनाथ गांव चौपरा निवासी सूरजपाल सिंह के पांच बेटे हैं। राजनाथ तीसरे नंबर का बेटा था। इसी तरह बड़ा बेटा मुलायम सिंह छह साल पहले लापता हो गया था। उसका भी आज तक कोई अता पता नहीं चला। घटना को लेकर सूरजपाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दो बेटे गायब होने से सूरजपाल की काफी हालात खराब है। उनका रो रोकर बुरा हाल है। शव को देखते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों का आरोप है कि राजनाथ की हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम एसओजी एवं थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया परिजनों की तहरीर पर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या का सही कारण जनाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम जुटी जांच में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक और एसओजी टीम गांव बनूपुरा पहुंच गई। टीम ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट और फोटो ग्राफ और साक्ष्य एकत्रित किए। टीम ने बताया कि साक्ष्यों को प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा।