Kasganj news अपर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल उड़ाकर किया सम्मानित।

Aug 31, 2023 - 18:47
 0  22
Kasganj news अपर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल उड़ाकर किया सम्मानित।
Follow:

जनपद पुलिस से अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 01 पुलिस कर्मी एवं 01 पुलिस कर्मी ऐच्छिक सेनानिवृत्त हुए, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिसकर्मियों को शॉल ओढाकर, फूल मालाएं देकर किया गया सम्मानित एवं उज्जवल भविष्य हेतु की मंगलकामना ।

 जनपद कासगंज पुलिस से 01 पुलिस कर्मी, अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए एवं 01 पुलिस कर्मी ऐच्छिक सेवानिवृत्त हुए । इस दौरान पुलिस कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहनाकर विदा किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से रिटायरमेंट के बाद भी पुलिस का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गई एवं दोनों पुलिसकर्मियों के आगामी भविष्य हेतु मंगलकामना की गई । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक एवं सेवानिवृत्त हो रहे दोनों पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे । 

*पेंशन जाने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण* 

  1. उ0नि0 ना0पु0 गोपाल प्रसाद गृह जनपद मथुरा (सेवा अवधि 39 वर्ष 09 माह 11 दिवस)
  2. 2. उ0नि0 ना0पु0 राकेश बाबू गृह जनपद मैनपुरी (सेवा अवधि 38 वर्ष 09 माह 30 दिवस)
Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो