UP Crime : पत्नी के पीछे साली से बनाता था संबंध, यूं खुला पति का राज

UP Crime : पत्नी के पीछे साली से बनाता था संबंध, यूं खुला पति का राज

Feb 2, 2025 - 08:58
 0  186
UP Crime : पत्नी के पीछे साली से बनाता था संबंध, यूं खुला पति का राज
Follow:

UP News : मुजफ्फरनगर. जीजा-साली का रिश्ता काफी हंसी मजाक वाला होता है. कहा जाता है कि पत्नी के बाद शादी आधी घरवाली होती है. लेकिन यह देखने को भी मिल गया. दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में एक शख्स अपनी साली को डेट कर रहा था और बड़ी होशियारी से पत्नी के पीठ पीछे संबंध बनाता था।

भोली-भाली पत्नी भी अपने पति और बहन के इस कारनामे से अंजान थी लेकिन एक रोज कुछ ऐसा हुआ कि पति का भांडाफोड़ हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला. दरअसल, अवैध संबंधों के चलते जीजा ने दो कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर अपनी साली की हत्या करा दी. पहले जीजा ने पर्सनल लोन लिया जिसके बाद कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देकर साली की हत्या कराई. हत्या की वारदात को मेरठ स्थित नानू नहर के पास 21 जनवरी को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि साली के साथ पहले जीजा और दोनों हत्यारों ने गैंगरेप किया था, जिसके बाद युवती का गला दबाकर हत्या कर उसके शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. इस घटना के बाद जीजा-साली के अफेयर का भी खुलासा हुआ।

दरअसल, लापता युवती की तलाश में जुटी पुलिस ने जब शक के आधार पर जीजा से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ. दरसअल, मेरठ जनपद के गांव कोल निवासी आशीष की शादी लॉकडाउन में मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बवाना गांव निवासी ऋषिपाल की लड़की पारुल के साथ हुई थी. आरोपी जीजा आशीष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली मृतक प्रियंका से अवैध संबंध थे. जिसके चलते प्रियंका उसको अक्सर ब्लैकमेल किया करती थी. जिससे तंग आकर योजनाबध तरीके से जीजा आशीष ने अपनी साली प्रियंका की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी जीजा की निशानदेही के आधार पर मृतक युवती के शव के अवशेष और उसके कपड़ों को घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने बरामद कर लिया है।

आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दोनों कांट्रैक्ट किलर शुभम और आशीष जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, वह अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2025 को ग्राम बवाना से थाना बुढ़ाना पर लगभग एक 21 वर्ष की लड़की की गुमशुदगी थाना बुढाना पर दर्ज की गई थी. इस गुमशुदगी के संबंध में जब विस्तृत रूप से जांच की जा रही थी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि आखिरी बार 21 जनवरी 2025 को इस लड़की को उसके जीजा आशीष और उसके दो साथी शुभम और दीपक के साथ एक स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद से उस लड़की को नहीं देखा गया था और घरवालों द्वारा ही आशंका जताई गई की इन्हीं तीन द्वारा कुछ गलत काम है उस लड़की के साथ किया गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना बुढ़ाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया इसके बाद इसमें जो में अभियुक्त है आशीष इसको गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार करने का उपरांत जब इससे विस्तृत पूछताछ की गई तो इसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि आशीष जो रहने वाला थाना मवाना मेरठ का है इसका अपनी साली के साथ पिछले 2 साल से अवैध संबंध थे, इन दोनों की आपस में कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी थी जो लड़की के पास थी और जो लड़की पिछले दो-तीन महीने से लगातार इससे कुछ डिमांड कर रही थी कुछ दिलवाने के लिए कुछ सामान के लिए कुछ पैसों के लिए या और ज्यादा टाइम देने के लिए, यह डर रहा था कि कहीं यह बात सामने ना आ जाए इसकी वाइफ को ना पता लग जाए घरवालों को ना पता लग जाए और यह काफी मेंटल स्ट्रेस में था।