राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल होने पर मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ
मुजफ्फरनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाएगा जिनके परिवारों में राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल हो।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक एसईसीसी की सूची (2011 की जनगणना के अनुसार )में शामिल सम्मिलित पात्रों ,अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों तथा भवन एवं सनिर्माण कार्यालय में चयनित पंजीकृत श्रमिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र थे लेकिन सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे पात्रो को भी शामिल कर लिया गया है जिनके परिवार में एक राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पात्र लाभार्थी जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान मित्रों के पास आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं बनवा सकते हैं इसके साथ ही अब घर बैठकर भी वह अपना कार्ड वेबसाइट के माध्यम से https://beneficiary.nha.gov.in/ से बनवा सकते हैं ।