Etah चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध गाँजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता,थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध गांजे एवं नगदी सहित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिनांक 30.08.2023 को समय करीब 8.45 बजे ट्यूलिप स्कूल के पास निधौली रोड से अभि0 1.जोनू उर्फ जोनी उर्फ बोस पुत्र भूप सिंह निवासी हीरानगर चौचावन गाँव निधौली रोड थाना कोतवाली नगर एटा,
2.राजू पुत्र वशीर निवासी बाबूगंज थाना कोतवाली नगर एटा को अवैध गाँजा (दो किलो 60 ग्राम) गाँजा, विक्री से प्राप्त कुल 3800 रुपए सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता - 1-जोनू उर्फ जोनी उर्फ बोस पुत्र भूप सिंह निवासी हीरानगर चौचाबन गाँव निधौली रोड थाना कोतवाली नगर एटा। 2- राजू पुत्र वशीर निवासी बाबूगंज थाना कोतवाली नगर एटा।
बरामदगी का विवरण – 1. 01 किलो 220 ग्राम गाँजा व विक्री से प्राप्त 2100 रु0(अभियुक्त जोनू उर्फ जोनी उर्फ बोस से प्राप्त) 2- 840 ग्राम गाँजा व विक्री से प्राप्त 1700 रु0 (अभि0 राजू से प्राप्त) (कुल 02 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा व कुल 3800 रुपए नगदी)
अभियुक्त जोनू उर्फ जोनी का आपराधिक इतिहास 1- मु0अ0सं0 661/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 2- मु0अ0सं0 205/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली नगर एटा 3- मु0अ0सं0 586/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली नगर एटा
अभियुक्त राजू का अपराधिक इतिहास- 1- मु0अ0सं0 662/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 2- मु0अ0सं0 423/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 3- मु0अ0सं0 472/18 धारा 332/353 आईपीसी कोतवाली नगर एटा।