Kasganj news 21 वारंटी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश
वारंटी अभि0गण के विरुद्ध कासगंज पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, जनपदीय पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया विशेष अभियान
21 वारंटी अभि0गण को किया गिरफ्तार,न्यायालय के समक्ष किया गया पेश
कासगंज पुलिस अधीक्षक अँकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दि0-06/07-01-2025 की रात्रि में चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा 21 वारण्टी अभियुक्तगण को क्रमशःथाना सोरों-1.शमसाद पुत्र अलादीन निवासी नगला पलटू थाना सोरों जनपद कासगंज ।वाद सं0 4168/24 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट 2.अनिल कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी मौहल्ला चन्दर चौक थाना सोरों जनपद कासगंज । 3.पप्पू पुत्र मिश्रीलाल निवासी उपरोक्त- वाद सं0 7562/24 धारा 147/148/149/323/412 भादवि 4-मोरध्वज पुत्र हेतराम निवासी नगला उलफत थाना सोरों जनपद कासगंज 5-राजेश पुत्र खचेर सिंह निवासी उपरोक्त- वाद सं0 7718/24 धारा 147/323/504 भादवि । 6-प्रदीप पुत्र राधेश्याम निवासी नगला बदन थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज । वाद सं0 6408/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट 7-नीरज पुत्र चोब सिंह निवासी ग्राम पहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज वाद सं0 9290/24 धारा 323/506 भादवि 8-गुड्डू पुत्र दामोदर निवासी ग्राम ढोलना थाना सोरों जनपद कासगंज वाद सं0 7584/24 धारा 452/504/506 भादवि 9-विपिन पुत्र अशोक निवासी मौहल्ला बदरिया थाना सोरों जनपद कासगंज वाद सं0 798/24 धारा 147/148/149/323/325/504/506/307 भादवि । 10-पुष्पेन्द्र पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम पहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज । वाद सं0 216/16 धारा 352/323/336/324/308/279/337/338/427 भादवि । थाना कासगंज- 11-नरसिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम बादामपुरा थाना व जनपद कासगंज। केस नं0 6924/17 धारा 147/149/34/353/283/336/427 भादवि0 12-ग्याप्रसाद पुत्र सैतान सिंह निवासी उपरोक्त । 13-नरसिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम बादामपुरा थाना व जनपद कासगंज । केस नं0 7291/17 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना-ढोलना- 14-उमेश पुत्र डम्मर सिंह निवासी ग्राम अण्डौआ थाना ढोलना जनपद कासगंज । वाद सं0 5426/20 धारा 323 भादवि0 । 15-ढालसिंह पुत्र यादराम निवासी खैरपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज । वाद सं0 3000/2009 धारा 7/16 पी एक्ट । थाना पटियाली- 16-राजेश पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम रमपुरा थाना पटियाली जनपद कासगंज । केस नं0-3548/24 धारा 504/506/406 भादवि0 17-जुगेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी थाना गाँव थाना पटियाली जनपद कासगंज केस नं0-3904/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट । थाना-सहावर- 18-तारिक पुत्र रशीद निवासी मौहल्ला पठान थाना सहावर जनपद कासगंज । केस नं0-211/20, मु0अ0स0 103/19, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट । थाना अमांपुर- 19-शकील पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना अमाँपुर जनपद कासगंज । वाद सं0-1033/17 धारा 498 ए/323 भादवि व ¾ डीपी एक्ट । थाना सिढ़ुपरा- 20-जयपाल पुत्र चिंतामन निवासी ग्राम नौगांव थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । केस नं0-4811/24 धारा 323/504/506 भादवि । थाना गंजडुण्डवारा- 21-बहार मियाँ पुत्र रज्जाक निवासी मौहल्ला पूरब थोक थाना व कस्बा गंजडुण्डवारा । केस नं0-838/16 धारा 406 भादवि0 व ¾ डीपी एक्ट को गिरफ्तार किया गया है । सभी अभियुक्तगण के माननीय न्यायलय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।