भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ऋषि मार्केट से माया पैलेस तक हटवाया गया अतिक्रमण

Dec 18, 2024 - 20:04
 0  9
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ऋषि मार्केट से माया पैलेस तक हटवाया गया अतिक्रमण

एटा। शहर के व्यस्ततम मार्गों पर चलाया गया "अतिक्रमण मुक्त अभियान।" भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ऋषि मार्केट से माया पैलेस तक हटवाया गया अतिक्रमण।

अतिक्रमण मुक्त अभियान"* के तहत शहर के अतिव्यस्त मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया। ऋषि मार्केट से शुरु हुए इस अभियान में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में माया पैलेस तक सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों से सड़क को खाली कराया गया। जो दुकान के आगे तिरपाल और बांस का घेरा लगाकर दुकान चला रहे थे उन्हें वहां से हटवाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित राय ,प्रभारी नि0 थाना कोतवाली नगर श्री राजेश चौहान, प्रभारी यातायात श्री अनिल वर्मा सहित नगर पालिका तथा प्रशासन के अधिकारी व भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।