जुगेन्द्र सिंह और रामेश्वर यादव की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है लाखों की समाप्ति कुर्क 35 लाख से अधिक रुपये ज़ब्त
जुगेन्द्र सिंह और रामेश्वर यादव की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है लाखों की समाप्ति कुर्क 35 लाख से अधिक रुपये ज़ब्त
UP Crime एटा। मुअस0– 235/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के गैंग लीडर रामेश्वर यादव पुत्र लालाराम यादव निवासी ग्राम अमृतपुर रघूपुर थाना जसरथपुर एटा हाल पता मोहल्ला प्रेम नगर थाना कोतवाली नगर एटा के अपराध जगत में सक्रिय होकर भादंवि में वर्णित अध्याय 16, 17 व 22 तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध कारित कर अवैध श्रोतों से बड़ी संख्या में अपने पुत्र, पत्नी एवं अपने करीबी लोगों के नाम चल/अचल संपत्ति अर्जित की है।
इसी क्रम में आज दिनांक 25.08.2023 को थाना मलावन क्षेत्रांतर्गत मौजा पिपहरा में कुल 0.313 हेक्टेयर कृषि भूमि जो कि 1. श्रीमती राममूर्ति देवी पत्नी रामेश्वर सिंह यादव, 2. श्रीमती रेखा यादव पत्नी जुगेन्द्र सिंह यादव,3. श्रीमती अमिता यादव पत्नी विनोद कुमार यादव निवासीगण मोहल्ला प्रेमनगर थाना कोतवाली नगर एटा मूल पता ग्राम अमृतपुर रघूपुर, थाना जसरथपुर एटा दर्ज है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 5,63,400 रुपये (5 लाख 63 हजार 400 रुपये) है।
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के अंतर्गत समुचित पुलिस प्रबंध के साथ कुर्क किया गया है।
एटा । चालान पर जिलाधिकारी एटा के फर्जी हस्ताक्षर कर, बैंक खाते में जमा 35,50,000 रुपए नियमानुसार किए (कुर्क)।
विवरण - दिनांक 02.08.2023 को न्याय सहायक द्वितीय कलेक्ट्रेट एटा आनंद कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर एटा पर सूचना दी गई की दिनांक 20.7.2023 को लेखा शीर्षक 8448001020500 में पूर्व विधायक अलीगंज के रामेश्वर सिंह यादव के नाम से चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में 35,50,000 (35लाख 50 हजार रुपए) जमा किए गए है, जिस पर जिलाधिकारी एटा महोदय की मोहर लगाते हुए फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
प्रकरण में प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअस–593/ 2023 धारा 420 467, 468, 471, 120 बी भादवि बनाम राजू (विधायक रामेश्वर सिंह यादव का नौकर) एवं एक अज्ञात} पंजीकृत किया गया। प्रकरण में भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 25.08.2023 को उपरोक्त धनराशि को नियानुसार जब्त(कुर्क) किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।