बॉबी मिश्रा के कार्यक्रम का लालू कनौजिया ने किया बहिष्कार

Nov 19, 2024 - 20:17
 0  7
बॉबी मिश्रा के कार्यक्रम का लालू कनौजिया ने किया बहिष्कार
Follow:

बॉबी मिश्रा के कार्यक्रम का लालू कनौजिया ने किया बहिष्कार

 फर्रुखाबाद। प्रदेश व्यापार मंडल में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी ने और रुतबा बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किया। लेकिन नए वरिष्ठ जिला अध्यक्ष लालू कनौजिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर मजा किरकिरा कर दिया। संजीव मिश्रा ने आज दोपहर बाद रेलवे रोड स्थित अपने पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यालय पर मीडिया से वार्ता की। कार्यक्रम में नए जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लाल कनौजिया, राजू गौतम आदि व्यापारी नेता पहुंचे। इसी दौरान वहां पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के बेटे मनोज से लालू का विवाद हो गया। कार्यक्रम में बेवजह विद्रोही मनोज को बुलाए जाने के कारण लालू ने वार्ता का बहिष्कार कर दिया और वहां से थोड़ी देर बाद ही चले गए। बताया गया के बॉबी मिश्रा के मनोज से घरेलू संबंध है उनका अक्सर मनोज के घर आना जाना है।

 बीते दिन ही मिश्रा व्यापार मंडल से उपेक्षित प्रमोद गुप्ता ने नए संगठन के पदाधिकारी की घोषणा के लिए कार्यक्रम किया था। जिसमें मनोज नामक व्यापारी ने भी भाग लिया। मनोज ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर प्रमोद गुप्ता के द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने का प्रचार किया था। जबकि भंग कार्यकारिणी का कोई पदाधिकारी किसी को भी मनोनीत नहीं कर सकता। कार्यक्रम में मनोज को देखते ही लालू ने कहा कि तुम प्रमोद गुप्ता के साथ हो तो यहां क्या करने आए हो। जब मनोज ने सफाई देने का प्रयास किया तो लालू ने यह कहकर नाराजगी जाहिर की कि मैं दल बदलू से बात नहीं करता। विवाद को देखकर जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने लालू कनौजिया को राय दी कि पहले बात को समझ लो। लेकिन गुस्साए लालू जरूरी काम होने की जानकारी जिलाध्यक्ष को देकर बैठक से चले गए। जिलाध्यक्ष ने मनोज से प्रमोद के कार्यक्रम में जाने के बारे में पूछा तो मनोज ने साफ मना कर दिया कि मैं वहां नहीं गया था। वार्ता के दौरान जिला महामंत्री नरेश पालीवाल, श्याम सुंदर गुप्ता,विक्की अग्रवाल, उमेश चतुर्वेदी, आशू मिश्रा सोनी शुक्ला, प्रतिभा सिंह, यशोदा सिंह, हेमलता मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। बॉबी मिश्रा ने वार्ता के लिए अपने समर्थकों को ही बुलाया था। राजू गौतम के द्वारा पूछे जाने पर बॉबी ने कहा कि मैंने सभी पत्रकारों को जानकारी दे दी है।

वार्ता के दौरान व्यापारी नेता नेताओं के पीछे बॉबी मिश्रा के जिलाध्यक्ष होने का काफी बड़ा पोस्टर लगा था। बैठक के बाद व्यापारियों में इस बात की जबरदस्त चर्चा रही कि जब बॉबी मिश्रा ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के मनोनयन पत्र को मीडिया में वायरल कर दिया और इस बात की खबरें भी छप गई तो उन्हें पत्रकारों से वार्ता करने की क्या जरूरत थी। नए व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी के गठन से पहले ही व्यापारियों में विवाद की स्थिति चर्चा का विषय बन गई है।