ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड सदस्य ने वाराणसी जं.(कैंट) एवं काशी स्टेशन का किया निरीक्षण
 
                                ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड सदस्य ने वाराणसी जं.(कैंट) एवं काशी स्टेशन का किया निरीक्षण
लखनऊ। ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड, सदस्य रविन्दर गोयल का आज 15 नवंबर 2024 को वाराणसी नगर में आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ, एस.एम.शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं.(कैंट) तथा काशी स्टेशन का निरीक्षण किया तथा इन स्टेशनों पर सम्पन्न हो चुके तथा निर्माणाधीन कार्यों को परखा। बता दें कि रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य करते हुए वाराणसी जं. स्टेशन पर अनेक प्रकार के कार्य तथा काशी स्टेशन को इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं, साथ ही कई अन्य परियोजनाओं को भी साकार रूप देने का कार्य किया जा रहा है। वाराणसी जं. स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए उन्होंने पावर केबिन, वॉशिंग लाइन, रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, यार्ड री मॉडलिंग कार्य तथा संरक्षा प्रणाली इत्यादि का निरीक्षण किया तथा सभी निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति को आंका।
इस दौरान सदस्य ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेंट ने वहां कार्यरत महिला स्टेशन मास्टर, सुश्री चंद्रमणि कुमारी की उत्तम कार्यपद्धति की सराहना करते हुए उनको नकद पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। इसके अतिरित उन्होंने इस अवसर पर स्टेशन पर आयोजित प्रेसवार्ता में सम्मिलित होकर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया। इसके उपरांत उनका आगमन काशी स्टेशन पर हुआ। वहां पहुंचकर उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए काशी स्टेशन को इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित किए जाने वाले कार्यों की प्रगति को जांचा।
उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ इन कार्यों की समीक्षा करते हुए इनको उच्च गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में संपन्न करने की बात कही तथा इस संबंध में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, श्री लाल जी चौधरी सहित विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। दया शंकर चौधरी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            