तुम्हारे बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार.', सुनते ही मां के पैरों तले खिसक गई जमीन, ढाई लाख ट्रांसफर

Apr 7, 2024 - 12:13
 0  295
तुम्हारे बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार.', सुनते ही मां के पैरों तले खिसक गई जमीन, ढाई लाख ट्रांसफर
Follow:

UP सुलतानपुर। तुम्हारे बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बचाना है तो दो लाख 30 हजार रुपये भेजो।

वाट्सएप काल के जरिए यह जानकारी मिलने पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बेटे को बचाने के लिए किसी को बताए बगैर धनराशि बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। मामला दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर का है। घटना 11 मार्च को हुई थी।

ठगी का शिकार होने की जानकारी होते ही महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए मामले का राजफाश कर पीड़िता के खाते में दो लाख 17 हजार रुपये वापस कराए।

महिला ने बताया कि पुत्र मोह में वह ठगों के झांसे में आ गई थी। बैंक जाकर साइबर ठगों के खाते में धनराशि भेज दी। साइबर ठगी हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित है।

यदि किसी के साथ साइबर अपराध हो तो हेल्पलाइन नंबर 1930, मोबाइल नंबर 9454401121 ,6307326585 ,7839863768 , 9670798706 पर सूचित करें, जिससे पुलिस मदद कर सके।

कभी बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी तो कभी अश्लील चित्र या वीडियो के जरिए साइबर ठग घटनाएं कर रहे हैं। यदि किसी अनजान नंबर से इस तरह के संदेश, लिंक या वाट्सएप काल आए तो सावधान रहें। यदि घटना का शिकार हो गए हों तो इसकी शिकायत तत्काल पुलिस से बिना डरे करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow