मन्दिर के बाबा ने युवती को पेड़ा खिलाकर किया दुष्कर्म
मन्दिर के बाबा ने युवती को पेड़ा खिलाकर किया दुष्कर्म
राजस्थान के सीकर जिले से मंदिर के एक बाबा द्वारा युवती के दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। ये मामला लक्ष्मणगढ़ तहसील का है। यहां पर एक लडक़ी ने मंदिर के एक बाबा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणगढ़ तहसील की युवती ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले युवती मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। इस दौरान राजेश नाम के लडक़े ने बाबा बालनाथ से उसकी मुलाकात करवाई। इस दौरान बाबा ने युवती को प्रसाद दिया। इसके बाद युवती घर लौटने लगी तो बाबा ने उसे यह कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया कि वो उसे गांव तक छोड़ देंगे। बाबा पर विश्वास कर युवती बाबा की गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद रास्ते में बाबा बालनाथ ने युवती को पेड़ा खाने को दिया। इसे खाकर युवती बेसुध हो गई थी। इसके बाद बाबा ने युवती के साथ तीन बार रेप की वारदात को अंजाम दिया।
पीडि़ता ने बताया कि बाबा की गाड़ी के ड्राइवर योगेश ने दुष्कर्म का वीडियो बनाया था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की भी धमकी देकर बाबा और उसके सहयोगी उसे अपने पास बुलाने की बात करने लगे। पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस द्वारा मामले में अन्य और भी खुलासे किए जा सकते है। ऐसे बाबाओं को जो पाखंड करते हैं सजा मिलनी चाहिए।