नवरात्रि,दशहरा पर्व एवं डांडिया और गरवा का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत अतिथि हुए मंत्र मुग्ध

Oct 10, 2024 - 20:16
 0  22
नवरात्रि,दशहरा पर्व एवं डांडिया और गरवा का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत अतिथि हुए मंत्र मुग्ध
Follow:

नवरात्रि,दशहरा पर्व एवं डांडिया और गरवा का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत अतिथि हुए मंत्र मुग्ध

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। कायमगंज नगर के एन के एकेडमी स्कूल के प्रांगण में महा नवरात्रि, दशहरा पर्व एवं डांडिया और गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मां दुर्गा एवं नौ देवी स्वरूपों का पूजन एवं वंदन किया गया। दुर्गा स्तुति, डांडिया नृत्य व गरबा डांस एवं डांडिया स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं एवं माता द्वारा खेला गया।

वही राम दरबार का पूजन एवं आरती और रामायण की झलकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक किशन प्रसाद अग्रवाल, इंदु रानी अग्रवाल, प्रबंधक अनुपम अग्रवाल, डायरेक्टर मधु अग्रवाल, प्रधानाचार्य शिवानी प्रसाद एवं एच ओ डी मोहित दुबे व समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं और समस्त स्टाफ एवं बच्चों के माता-पिता आदि लोग उपस्थित रहे।