शो के पहले ही दिन Bigg Boss 18 के इन दो कंटेस्टेंट में छिड़ी जंग

Oct 7, 2024 - 08:30
Oct 7, 2024 - 08:37
 0  6
शो के पहले ही दिन Bigg Boss 18 के इन दो कंटेस्टेंट में छिड़ी जंग
Follow:

Big Boss 18 - सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है। एक के बाद एक कंटेस्टेंट शो में एंट्री कर चुके हैं। इसी बीच शो के प्रीमियर एपिसोड में ही दो कंटेस्टेंट के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली। जी हां, शो की पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच सलमान खान के सामने कोल्ड वॉर देखने को मिली। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

अविनाश मिश्रा-चाहत पांडे के बीच कोल्ड वॉर

सलमान खान के शो में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे और उनके को-स्टार अविनाश मिश्रा के बीच शो शुरू होने से पहले ही कोल्ड वॉर देखने को मिल रही है। दरअसल, चाहत और अविनाश दोनों एक ही शो में काम करते थे और अविनाश को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चाहत पांडे पर अविनाश को बाहर करवाने का आरोप लगा। हालांकि, चाहत ने सलमान के शो में सफाई दी कि उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा है।

अविनाश बोले- चाहत माहौल खराब करती थीं

जब अविनाश से 'बिग बॉस 18' के मंच पर चाहत के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका सबके साथ अच्छा अनुभव रहा लेकिन चाहत सेट का माहौल थोड़ा खराब कर देती थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चाहत खुद को शो की नंबर 1 हीरोइन कहती थीं, उनमें काफी एटीट्यूड था। यानी साफ है कि अविनाश और चाहत के बीच काफी पास्ट बैगेज है, जिसे शो के अंदर देखना काफी दिलचस्प होगा। आपको बता दें कि शो में हिस्सा लेने वाली पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे को बिग बॉस ने ऑफर दिया है कि अगर वह किन्हीं 2 कंटेस्टेंट को जेल जाने के लिए मना लें तो उन्हें गेम में काफी फायदा होगा।