Farrukhabad News : दुष्कर्मियों का छटवें दिन चालान, किशोरी 5 माह की गर्भवती

Sep 4, 2024 - 08:23
 0  212
Farrukhabad News : दुष्कर्मियों का छटवें दिन चालान, किशोरी 5 माह की गर्भवती
Follow:

दुष्कर्मियों का छटवें दिन चालान, किशोरी 5 माह की गर्भवती

 फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने आज छटवें दिन दुष्कर्म आरोपी पंकज एवं अमित का चालान कर दिया है। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने ग्राम हजरतपुर निवासी पंकज पुत्र राजेश एवं अमित पुत्र मुकेश के विरुद्ध 29 अगस्त को बेटी के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे उसी दिन आरोपियों को पकड़ लिया था।

वादिनी मुकदमा द्वारा पुलिस को बताया गया कि बड़ी बेटी ने मुझे बताया कि मेरे पेट में कुछ है अपनी बेटी को डांटकर पूछा तो बताया कि मेरे साथ पंकज और अमित मुझे पकड़कर पंकज के खाली घर में ले गय थे। मेरे साथ अमित ने गलत काम किया था तथा पंकज बाहर खड़ा होकर रखवाली कर रहा था। उसी से मेरे पेट में बच्चा आ गया। जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा थाने पर पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के न्यायालय में अंकित कराये गये।

अब तक की तमाम विवेचना बयान वादिनी, बयान गवाह, निरीक्षण घटनास्थल, अवलोकन मेडिकल प्रपत्र,अवलोकन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, बयान 180 बीएनएसएस, बयान 183 बीएनएसएस आदि से पाया गया कि नामजद अभियुक्त पंकज व अमित पुत्र मुकेश द्वारा करीब 5 माह पूर्व जब मुकदमा पीडिता रात्रि में शौच क्रिया करने गई थी। तो उसे पकड़ कर पंकज के ताऊ देशराज के घर पर जो खाली रहता है में दुष्कर्म किया,जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी।

अभियुक्तगणों ने दुष्कर्म करने के बाद पीडिता को धमकी दी थी कि घर पर बताया तो घर बालों को जान से मार देंगे। पीड़िता की उम्र लगभग 13 बर्ष है गर्भ में बच्चा पल रहा है।