एडीजी आगरा जोन पर गंभीर आरोप, जांच की मांग

एडीजी आगरा जोन पर गंभीर आरोप, जांच की मांग

Aug 14, 2024 - 16:41
 0  98
एडीजी आगरा जोन पर गंभीर आरोप, जांच की मांग
Follow:

एडीजी आगरा जोन पर गंभीर आरोप, जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपनी पार्टी के एटा के पदाधिकारी विशाल राजपूत द्वारा एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ पर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और हत्या की साजिश करने जैसे गंभीर आरोपों के संबंध में डीजीपी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है.।

 उन्होंने कहा कि विशाल राजपूत के अनुसार अनुपम कुलश्रेष्ठ से उनका निजी विवाद चल रहा है, जिसे लेकर वे विशाल राजपूत को किसी फर्जी मुकदमे में फंसाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा उनके द्वारा विशाल राजपूत की हत्या की साजिश की बात भी कही जा रही है. विशाल राजपूत के अनुसार यदि उनके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी या फर्जी केस या हत्या होती है तो उसकी जिम्मेदारी एडीजी आगरा जोन होंगी।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि विशाल राजपूत द्वारा उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार अनुपम कुलश्रेष्ठ उनसे पूर्व से ही व्यक्तिगत नाराजगी रही हैं. उन्होंने इन समस्त तथ्यों को अत्यंत गंभीर बताते हुए डीजीपी से इनका तत्काल संज्ञान लेकर विशाल राजपूत के साथ न्याय दिए जाने की मांग की है।

 https://x.com/Amitabhthakur/status/1823617556302778645?t=446Mg7ifWYsbs1QXnN4IMw&s=19 विशाल राजपूत का मोबाइल नंबर 9520211222 डॉ नूतन ठाकुर प्रवक्ता आजाद अधिकार सेना