भारतीय किसान यूनियन स्वराज प्रमुख सचिव के नाम उप जिलाधिकारी पटियाली को सौपा ज्ञापन।

Jul 30, 2024 - 18:40
 0  109
भारतीय किसान यूनियन स्वराज प्रमुख सचिव के नाम उप जिलाधिकारी पटियाली को सौपा ज्ञापन।
Follow:

भारतीय किसान यूनियन स्वराज प्रमुख सचिव के नाम उप जिलाधिकारी पटियाली को सौपा ज्ञापन।

जनपद में लंबे समय से चल रहे 102,108 एम्बुलेंस में घोटाला के लिए भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) तले कार्यवाही की मांग।

 कासगंज न्यूज एंबुलेंस भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय किसान यूनियन स्वराज अब खुलकर मैदान में उतर आई है जिस तरीके से पिछले आठ माह से निरंतर हो रहे एंबुलेंस भ्रष्टाचार के मामले में अपनी कानून मजबूती बनाने के बाद अब खुलकर मैदान में उतर आए हैं आज पटियाली तहसील पर सैकड़ो किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन स्वराज के पदाधिकारी पहुंच गए और गुस्सा आए किसान नेताओं ने तहसील की तालाबंदी कर दी वहां आंदोलन के दौरान जिला के प्रमुख सचिव निर्दोष तिवारी की हालत भी बिगड़ गई और घंटा इंतजार के बाद जब एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची तो किसानों का गुस्सा साथ में आसमान पर पहुंच गया पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए आनंद फैन में कोतवाली प्रभारी पटियाली के द्वारा अपनी गाड़ी में किसान नेता को उपचार के लिए पटियाली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां अब उनकी हालत में सुधार बताया गया है वहीं किसानों ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं जिसमें मुख्यतः जनपद में व्याप्त एंबुलेंस घोटाला पटियाली क्षेत्र में चकबंदी अधिकारी द्वारा गलत पैमाइश किया जाना वहीं कुछ कर्मचारियों द्वारा लेनदेन कर किसानों की जमीन को इधर से उधर नाप देना गंजडुंडवारा में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर हजारों रुपए की खुली लूट करना तहसील में व्याप्त अन्य तरीके की भ्रष्टाचारों को तत्काल समाप्त करना वहीं जिला प्रशासन की उदासीनता को देखकर दिए जाने वाले ज्ञापन या शिकायती पत्र का कोई संशोधन ना होना एवं उसकी कोई सूचना कार्यालय को उपलब्ध न करना आदि के खिलाफ किसान नेताओं का गुस्सा फूटा आखिरकार उप जिलाधिकारी पटियाली द्वारा किसी तरीके से किसानों को मां मनोबल कर मनाया गया घंटे चली तनातनी के बाद कुछ समस्याओं के निस्तारण मौके पर प्रशासन द्वारा किए गए तब जाकर कहीं किस माने जिसमें मुख्यतः प्रदेश प्रमुख सचिव शिव रतन उपाध्याय, प्रदेश सचिव विपिन राघव ,जिला सचिव निर्दोष तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो