Etah News : स्नोव्हाइट के घर हुई लाखों की चोरी, तीन शातिर माल सहित गिरफ्तार
Etah News : स्नोव्हाइट के घर हुई लाखों की चोरी, तीन शातिर माल सहित गिरफ्तार
एटा । थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय इंटेलिजेंस तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में करीब एक माह पूर्व नगला केवल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, तीन शातिर अभियुक्त करीब 8 लाख रुपए की ज्वैलरी व 9720 रुपये नकदी सहित गिरफ्तार।
घटना का विवरण - दिनांक 10.06.2024 को वादिया श्रीमती स्नोव्हाइट पत्नी नेत्रपाल निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर उसके घर से नगदी एवं आभूषण चोरी हो जाने के संबंध में सूचना दी गई। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात एटा पर मुअसं- 211/2024 धारा 380, 457 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण - दिनांक 04.07.2024 को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय इंटेलिजेंस तथा सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी की गई ज्वैलरी तथा नकदी सहित शहीद पार्क चैराहे के पास से समय करीब 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता - 1. अनुपम उर्फ पउवा पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात, एटा (उम्र करीब 20 वर्ष) 2. अंकित पुत्र प्रवीन कुमार निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात, एटा (उम्र करीब 21 वर्ष) 3. हर्ष कुमार उर्फ जानू पुत्र प्रवीन कुमार निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात, एटा (उम्र करीब 19 वर्ष)
प्रकाश में आए अभियुक्तों का नामपता - 1. अमन उर्फ लीची पुत्र मुरारी लाल निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात एटा 2. अमित सागर पुत्र कुंवर पाल निवासी नगला केवल थाना कोतवाली देहात एटा 3. राहुल राणा पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 4. प्रशांत उर्फ भोला निवासी पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास -अभियुक्त अनुपम - 1. मुअसं- 55/24 धारा 147, 323, 352 आईपीसी 2. मुअसं- 113/2019 धारा 323, 504, 506 आईपीसी अभियुक्त अंकित - 1. मुअसं- 139/2023 धारा 323, 354, 327 आईपीसी 2. मुअसं- 477/2023 धारा 323, 336, 504, 506 आईपीसी 3. मुअसं- 520/2023 धारा 323, 325, 504, 506 आईपीसी 4. मुअसं- 75/2024 धारा 323, 354, 506 आईपीसी
अभियुक्त हर्ष उर्फ जानू 1. मुअसं- 139/2023 धारा 323, 354, 327 आईपीसी
बरामदगी का विवरण - 1. एक गले का हार बड़ा सोने का मय टोक्स 2. एक हार गले का छोटा सोने का 3. एक चैन सोने की 4. एक मंगल सूत्र सोने का 5. एक माथे का टीका सोने का, 6. चार अंगूठी (लेडीज) सोने की 7. पांच नथ सोने की 8. एक लोंग सोने की 9. दो जोड़ी पाजेब चांदी की 10. ग्यारह जोड़ी बिछिया चांदी के 11. एक जोड़ी खडुवा चांदी के (बच्चे के) 12. 9720 रूपये नगद गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल प्र0नि0 निर्दोष सिंह सेंगर मय टीम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद 25000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है।