Kasganj news पटियाली पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Aug 10, 2023 - 18:01
 0  21
Kasganj news पटियाली पुलिस ने 02 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया।
Follow:

 नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, पटियाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 10.08.2023 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तगण, 01. भूरा पुत्र सुम्मेर निवासी मौ0 चौक, कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित मु0अ0स0 205/17 धारा 272 भादवि व 60(2) आब0 अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज 02. धीर सिंह पुत्र रामदीन निवासी नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज को सम्बन्धित मु0अ0स0 341/12 धारा 60(2) आब0 अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज, अभियुक्त भूरा उपरोक्त को नरदोली तिराहे से समय करीब 12.30 बजे तथा अभियुक्त धीर सिंह उपरोक्त को उसके घर के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण-

• 01. भूरा पुत्र सुम्मेर निवासी मौ0 चौक कस्वा व थाना पटियाली जनपद कासगंज

•02. धीर सिंह पुत्र रामदीन निवासी नगला हीरा थाना पटियाली जनपद कासगंज

 *अभियुक्त भूरा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

• मु0अ0स0 205/17 धारा 272 भादवि व 60(2) आब0 अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज 

• मु0अ0स0 288/17 धारा 147/452/323/336/307/302/427/506 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज 

*अभियुक्त धीर सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 

• मु0अ0स0 341/12 धारा 60(2) आब0 अधि0 थाना पटियाली जनपद कासगंज 

पुलिस टीम-

प्र0नि0अमरेश सिंह थाना पटियाली मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो