छत्तीसगढ़ सहारनपुर व शामली में युवकों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने DM को ज्ञापन दिया

Jun 29, 2024 - 18:31
 0  32
छत्तीसगढ़  सहारनपुर व शामली में युवकों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने DM को ज्ञापन दिया
Follow:

छत्तीसगढ़ में सहारनपुर व शामली निवासी युवकों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में शहर अध्यक्ष लल्ला बाबू ने एटा जिला अधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन दिया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश के चेयरमैन जनाब शाहनवाज़ आलम जी के निर्देशानुसार जिला एटा जनपद मुख्यालय पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एटा जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति महामहिम महोदय को ज्ञापन दिया गया।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि , 7 जून को रायपुर-महासमुंद सीमा पर मोब लॉन्चिंग की घटना में यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी (23), उसके चचेरे भाई गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) छत्तीसगढ़ के महासमुंद से रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे. इसी दौरान आरंग में महानदी नदी के पुल पर रोक लिया गया और उन पर भीड़ ने हमला किया. पुलिस को तीनों पुल के नीचे पड़े मिले थे. दो की उसी दिन मौत हो गई, जबकि जीवित बचे एकमात्र चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया।

 मोब लॉन्चिंग में अधिकतर गुंडे आज़ाद घूम रहे हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के संरक्षण में कानून व्यवस्था पर हमला है। कांग्रेस अल्पसंख्यक की शहर अध्यक्ष लल्ला बाबू ने कहा कि , *अल्पसंख्यक कांग्रेस ज्ञापन के माध्यम से निम्न माँग करती है:* 1, घटना में शामिल सभी गुंडों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। 2, एस०पी० व डी० एम० को तत्काल निलंबित किया जाए। 3, मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाये।

अतः आप से अनुरोध है कि प्रदेश सरकार को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आउटरीज एटा लोकसभा प्रभारी मोहम्मद रियाज अब्बास,पूर्व जिला अध्यक्ष चौब सिंह धनगर, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वसीम सलमानी,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील गौतम एडवोकेट, पूर्व सभासद सुभाष सागर एडवोकेट, मुकेश बघेल, कांग्रेस पीसीसी नैना शर्मा एडवोकेट, कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद तसब्बूर, कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ता अजमल खान, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद जीशान, अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow