फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत जीते, अखिलेश बोले- दुबारा हो गणना प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य जीत रहे
फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत जीते, अखिलेश बोले- दुबारा हो गणना प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य जीत रहे
➡️ सपा प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य फर्रुखाबाद लोकसभा से जीते रहे थे - अखिलेश यादव
➡️ बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने निकटतम सपा प्रतिद्वंद्वी डॉ नवल किशोर शाक्य को 2678 वोटों से पीछे छोड़ा
➡️ बीजेपीयो में दौड़ी खुशी की लहर
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 32वें चक्र की मतगणना तक भाजपा व सपा में रही जबरदस्त कांटे की टक्कर रही, भाजपा के मुकेश राजपूत ने जीत हासिल की, सपा के डा. नवल किशोर राजपूत को करीब 2678 मतों से पीछे छोरा
Read Also: एटा में लोकसभा चुनाव के नतीजे: एटा सीट पर राजवीर सिंह पीछे, सपा के देवेश शाक्य आगे
VIRAL Fake Photo: ये फेक फ़ोटो है जिसमे फर्रुखाबाद बीजेपी उम्मीदवार को जीता दिखाया गया था
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट - दुबारा हो गणना
अखिलेश यादव का दावा- प्रशासन सपा के जीत रहे प्रत्याशियों को हराने में लगा है
यूपी में सपा के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने लिखा, सपा के सभी कार्यकर्ता और फ़र्रुख़ाबाद के सपा प्रत्याशी, ज़िलाधिकारी द्वारा मतगणना में की गई धांधली को लेकर डटे रहे. हमारी अपील पर चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले रहा है.'
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'फ़र्रुख़ाबाद में ज़िलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन सपा के जीतते हुए प्रत्याशियों को हराने में लगा है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर सही परिणाम घोषित करे.'
ये रहे अब तक के नतीजे
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग मे भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को मिले -----487963
सपा प्रत्याशी नवल किशोर को मिले -----485285
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत----- 2678 वोट से जीते