Lawrence Bishnoi को रिसीव करने सलमान खान के घर पहुंचा कैब ड्राइवर

Lawrence Bishnoi को रिसीव करने सलमान खान के घर पहुंचा कैब ड्राइवर

Apr 20, 2024 - 08:44
Apr 20, 2024 - 09:13
 0  58
Lawrence Bishnoi को रिसीव करने सलमान खान के घर पहुंचा कैब ड्राइवर
Lawrence Bishnoi को रिसीव करने सलमान खान के घर पहुंचा कैब ड्राइवर
Follow:

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) के नाम पर कैब बुक करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बांद्रा में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर ये कैब भेजी थी। पुलिस की दी गई इंफर्मेशन के मुताबिक आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है।

गाजियाबाद से मुंबई में बुक की कैब

मुंबई पुलिस ऑफीसर ने बताया लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान के घर कैब भेजने वाले आरोपी रोहित त्यागी को पुलिस ने गाजियाबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया था। बुधवार को त्यागी ने कथित तौर पर सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक की यात्रा के लिए एक कैब ऑनलाइन बुक की थी। जब कैब ड्राइवर उस पते पर पहुंचा तो उसे कैब बुक कराने वाला शख्स नहीं मिला था। इसके बाद उसने किसी आशंका के चलते शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने केवल मज़ाक में ये कैब बुक कर दी थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इससे पहले घटना को गंभीरता से लेते हुए बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कुछ समय में ही कैब बुक करने वाले आरोपी रोहित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया ।

Read Also: अवैध संबंधों में खूनी खेल, एक महिला के चक्कर में तीन मौत

शूटर्स ने बंदूक, मोटर साइकिल लगाई ठिकाने

सलमान खान के घर फायरिंग करने के आरोप के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उसकी भाई अनमोल बिश्नोई लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पुलिस गैलेक्सी पर दनादन फायर करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ही फायरिंग करने के बाद बंदूक सूरत की एक नदी में फेंक दी थी। वारदात में इस्तेमाल की गई गई मोटरसाइकिल को सलमान खान के घर से तकरीबन 1 किमी आगे सुनसान जगह पर छोड़ दी थी ।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी

जेल में बंद गैंगस्टर के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान को नई चेतावनी देते हुए कहा था कि ये उसके लिए लास्ट वॉर्निंग हैं।

Read Also: Viral Samachar: चूहे ने ठप करा दी 20 हजार आबादी की बिजली